मुर्दों में जान फूंकने का दावा करने वाला भोले बाबा जब हाथरस में भगदड़ के बाद अपने भक्तों को मरता हुआ छोड़कर गाड़ी में भाग रहे थे, तब पीछे मरते हुए लोगों का लाइव अपडेट उनका मुख्य सेवादार प्रकाश मधुकर फोन पर दे रहा था. दो बजकर 48 मिनट पर मधुकर ने भोले बाबा को पहला फोन किया था.