राजस्थान में दौसा के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक 15 साल के लड़के की किडनैपिंग का मामला सामने आया है. दरअसल यहां भारत बाल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह चल रहा था. इस दौरान कोई छात्र को किडनैप करके ले गया. जाते हुए आरोपियों ने एक धमकी भरा नोट भी छोड़ा है. जिसमें लिखा था- 'तेरा बेटा मारा गया है, साढ़े सात पर लाश मिलेगी'. इसके बाद से इलाके में सनसनी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.