बारामती प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की जान चली गई. इस प्लेन में अजित पवार के अलावा एक फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, प्लेन के कैप्टन सुमित कपूर और शाम्भवी पाठक के साथ अजित पवार के PSO भी शामिल थे. इन सभी लोगों का पोस्ट मॉर्टम हो चुका है.