बारामती के लोगों ने अजित पवार को नम आखों से अंतिम विदाई दी. इस मौके पर पूरा बारामती अजित पवार के अंतिम सफर में शामिल हुआ. और अजित पवार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ विद्या प्रतिष्ठान से किया गया.