उत्तर प्रदेश के बांदा में एक ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिस पर पुलिस के साथ- साथ जिसने भी सुना वह तारीफ किए बगैर नहीं रह पाया. हुआ यूं कि एक ऑटो में सवारी अपना बैग भूल गयी, जिसको ड्राइवर ने खोलकर देखा तो उसमें कीमती सोने चांदी के गहने भरे हुए थे, जिसमे उसने अपना ईमान नहीं खोया. पहले तो काफी देर तक वह खुद सवारी को ढूंढता रहा, अंत में वह पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंच गया.