उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में साइबर पुलिस ने नावेद और भूरा नाम के दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शादी को हथियार बनाकर देशभर में हजारों परिवारों को लूटा. दोनों ठगों का तरीका इतना शातिर और फिल्मी था कि पुलिस भी हैरान रह गई. दोनों पहले लड़की के परिवार को पूरी तरह भरोसे में लेते थे. फिर रिश्ता तय होने के बाद मिलने का समय और जगह तय की जाती. इसी बीच अचानक फोन आता कि “हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है” फोन पर घबराहट, दर्द और मजबूरी का नाटक किया जाता