ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बागपत में उस वक्त अजीब नज़ारा देखने को मिला. जब तेज रफ्तार कैंटर अचानक मछली बाजार में बदल गया. यहां मछलियों से लदा कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे सड़क पर हर तरफ मछलियां ही मछलियां बिखर गईं. जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगी वे मौके पर पहुंच गए और ड्राइवर-कंडक्टर की मदद करने के बजाय मछलियां लूटने लगे.