बागपत जिले के कोतवाली बड़ौत क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना का मुख्य पात्र है सूफियान, जो अपने चाचा की चिकन शॉप पर काम करता है. बताया जा रहा है कि कुछ युवक शॉप पर आए और उन्होंने चिकन फ्राई का ऑर्डर लिया. खाना खाने के बाद जब सूफियान ने भुगतान की मांग की, तो बात-बात में विवाद शुरू हो गया.