अयोध्या में रामलला के जलाभिषेक को करने वाले सहस्त्रछिद्र जलाभिषेक घड़े को जर्मन सिल्वर से तैयार किया गया है. इसके 1008 छिद्र से निकलने वाली 1008 जल धारा रामलला को स्नान कराएंगी. इसके अलावा 121 पुजारियों के लिए 125 सेट पूजन पात्र भी तैयार हो चुके हैं.