बिटुपन और प्रार्थना एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन लाइलाज बीमारी के कारण प्रार्थना की मौत हो गई. 'जब तक मौत हमें अलग न कर दें' का वादा करते हुए बिटुपन ने प्रार्थना की मांग भरी और माला पहनाई. इसे देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए.