सीमांचल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा में एक रैली की. इस मौके पर उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ी टिप्पणियां कीं और उन्हें चरमपंथी घोषित किया. ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी की नजर में अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने अपने धर्म और संविधान के प्रति अपनी निष्ठा जताई और कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन चरमपंथी को स्वीकार नहीं करेंगे.