अटारी बॉर्डर पर सेना के बैंड की शानदार प्रस्तुति जारी है. कई लोग जो दिल्ली में परेड नहीं देख पाए, वे यहां इस अद्भुत परफॉर्मेंस का आनंद ले रहे हैं. सुबह दिल्ली में परेड न देख पाने वालों के लिए यह मौका खास है, जहां वे सेना के जवानों के करतब और बैंड के झंकार को सुन और देख सकते हैं. यह कार्यक्रम वाकई कमाल का और मनमोहक है. सेना की इस प्रदर्शन में देशभक्ति की भावना देखी जा सकती है, जो हर दर्शक के दिल को छू जाती है.