इंदौर की रहने वाली 29 साल की अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने सबको हैरान कर दिया था. परिवार को लगा कि शायद कोई हादसा हुआ है या फिर उसका अपहरण हो गया है. लेकिन अब यह राज खुल चुका है. अर्चना लौट आई है. लेकिन एक पूरी हैरान करने वाली कहानी के साथ. पुलिस जांच में साफ हो गया कि ये कोई किडनैपिंग या दुर्घटना नहीं थी, बल्कि अर्चना तिवारी का खुद बनाया हुआ नाटक था. पूरी साजिश जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.