मशहूर संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने अपने गैराज को इलेक्ट्रिफाइड करते हुए नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV 9e खरीदी है. हाल ही में रहमान को इस नई कार डिलीवरी मिली है. जिसका ऐलान महिंद्रा ने अपने आधिकारिक सोशन मीडिया हैंडल 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर किया है.