साल 1989, 1999, 2001 और 2005 में कांग्रेस ने महात्मा गांधी को याद नहीं किया. लेकिन दो हजार नौ में जाकर कांग्रेस पार्टी को महात्मा गांधी याद आए. कांग्रेस गांधी के नाम का उपयोग राजनीति के लिए करती है. इस तथ्य पर विचार करते हुए राजनीतिक गतिविधियों में महात्मा गांधी की भूमिका और असली मकसद समझना जरूरी है. महात्मा गांधी के नाम और विचारों का राजनीतिक लाभ उठाना आज की राजनीति में आम बात हो गई है.