मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके स्थित लक्ष्मी कैंपस में एक क्रूर घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खाने में जहर मिलाकर पांच कुत्तों को मार डाला. इससे एक छोटे पिल्ले सहित चार कुत्तों की मौत हो गई. ये कुत्ते रोज कैंपस में घूमते थे और निवासी उन्हें नियमित खाना देते थे. 25 जनवरी से कुत्ते गायब होने पर लोगों ने ढूंढना शुरू किया. पास के सुनसान ग्राउंड में झाड़ियों के पीछे दो मरे कुत्ते मिले, थोड़ी दूर दो और कुत्ते तथा एक छोटा पिल्ला मरा पाया गया. पशु एक्टिविस्ट बिंदु रमाकांत पांडे ने बताया कि बेहोश कुत्तों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जहर की पुष्टि की, जहां बेजुबानों की मौत हो गई. शाहपुरा थाना प्रभारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. निवासियों ने मांग की है कि कैंपस के सीसीटीवी फुटेज जांचे जाएं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.