अनिल कपूर ने अपनी शादी की 41वीं सालगिरह पर पत्नी सुनीता कपूर के लिए खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो के साथ लिखा कि उनकी शादी को 41 साल हो गए हैं, लेकिन साथ में 52 साल से हैं. अनिल कपूर ने पोस्ट में ये भी बताया कि जब वो काम से बाहर रहते थे, तब सुनीता उनकी मां का बिल्कुल अपनी मां की तरह ध्यान रखती थीं. अनिल कपूर की पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.