गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता ही था. राधिका यादव 25 साल की थीं और टेनिस की स्टेट लेवल की मशहूर खिलाड़ी रही हैं.