आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अंतर्वेदी बीच पर नए साल के जश्न के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. आधी रात के बाद समुद्र तट पर घूमते समय एक एसयूवी अनियंत्रित होकर समुद्र में जा गिरी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, काकीनाडा के रहने वाले युवाओं का एक समूह, नए साल का जश्न मनाने अंतर्वेदी आया था. सभी युवक एक रिसॉर्ट में पार्टी करने के बाद देर रात महिंद्रा थार एसयूवी से समुद्र तट की ओर निकले.