कार्तिक आर्यन और लव स्टोरीज का रिश्ता थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है. अनन्या पांडे पिछले कुछ टाइम से अच्छा काम कर रही हैं और कार्तिक के साथ उनकी जोड़ी ट्रेलर में ठीक लग रही थी. मगर ये भी 'तू मेरी में तेरा…' देखने की पर्याप्त वजह नहीं थी. अगर आप भी इस वीकेंड Tu Meri Main Tera देखने का मन बना रहे हैं, तो ये वीडियो जरूर देखें.