अमेठी के दरयाव गांव के रहने वाले सतई की शादी 13 साल पहले सीमा से हुई थी. शादी से पहले सीमा का शिवानंद के साथ प्रेम प्रसंग था जो 13 साल बाद भी बरकरार था. कुछ दिन पहले सतई ने सीमा को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद सतई ने गुस्से में खौफनाक कदम उठाने के बजाय दोनों की शादी कराना मुनासिब समझा और बुधवार को उनकी कोर्ट मैरेज करवा दी. ये मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.