शटडाउन के कारण अमेरिका में विमान सेवा गंभीर रूप से प्रभावित हुई है और लगभग 32 लाख यात्री इस वजह से फंसे हुए हैं. कई उड़ानें या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर काफी देर से चल रही हैं. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यदि यह शटडाउन लंबे समय तक जारी रहता है, तो स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है.