इन दिनों हर किसी की जुबान पर अभिनेता अल्लू अर्जुन द्वारा अभिनीत पुष्पा फिल्म की चर्चा जोरों पर है. साथ ही इस फिल्म के गाने श्रीवल्ली के हुक अप स्टेप को फैंस और कई नामी हस्तियां भी कॉपी कर रही हैं. हाल ही में श्रीवल्ली गाने को भजन के अंदाज में गाकर एक शख्स ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर इससे जुडा एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स को कश्मीरी लोकगीत वर्जन में श्रीवल्ली सॉन्ग गाते देखा जा सकता है. शख्स की पहचान तस्लीम के रूप में हुई है. इस गाने को लेकर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं.