अजमेर से जबलपुर जा रही दयोदय एक्सप्रेस के AC कोच में रविवार शाम एक ऐसा अजीब वाकया हुआ, जिसने यात्रियों की धड़कनें बढ़ा दी. जहां ट्रेन कोच में अचानक “सांप है… सांप है” की आवाजें गूंजने लगीं और देखते ही देखते पूरा माहौल दहशत में बदल गया. यात्री करीब दो घंटे तक डर के साए में सफर करने को मजबूर रहे.