बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के मैदान से अजित पवार के अंतिम संस्कार का आयोजन किया गया. अजित पवार महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री थे और उनका पार्थिव शरीर उनके पुश्तैनी गांव काटेवाडी से लेकर विद्या प्रतिष्ठान के मैदान तक लाया गया. अजित पवार के अंतिम सफर में "अजित पवार अमर रहे के नारों से पूरा बारामती गूंज गया."