सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि अजित पवार, जो एक जमीन से जुड़े हुए जन नेता थे, उनके निधन की खबर सुनते ही समूचे महाराष्ट्र में शोक की भावना व्याप्त हो गई। ऐसे जन नेता का खोना सभी के लिए अपूरणीय हानि है। वे सिर्फ नेताओं में नहीं, बल्कि एक दमदार और दिलदार मित्र भी थे.