राजकोट के अटल सरोवर में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण टीम ने एक शानदार एयर शो का आयोजन किया. रविवार को हुए इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोगों ने भाग लिया. फाइटर प्लेन के रोमांचक स्टंट, गरुड़ कमांडो की हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू डेमो, और आकाश गंगा टीम की आठ हजार फीट से की गई स्काई डाइविंग ने पूरे वातावरण को रोमांच से भर दिया.