एजेंडा आजतक के मंच से बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अजय देवगन के साथ अपने ऑन सेट कैमेस्ट्री और रिस्पेक्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि में उन्हें देखकर बड़ी हुई हूं, वो बहुत ही सीनियर एक्टर है. और एक्शन और कट के बीच में आप बस वो एक किरदार है और कुछ नही लेकिन एक्शन के पहले और कट के बाद आप कोई और है.