बॉलीवुड एक्टर रकुल प्रीत ने एजेंडा आजतक के मंच से बहुत ही मजेदार अंदाज में रैपिड फायर खेला जिसमें उन्होनें पंजाबी और तेलुगु में जवाब दिया. साथ ही रकुल ने बताया कि वो बचपन से ही गोल्फ खेलती है, और तेलुगु भाषा पर उनकी पकड़ बहुत अच्छी है. साथ ही रकुल ने कुछ बाक्यों को तेलुगु और पंजाबी में ट्रांसलेट किया.