बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर LJP(R) के अध्यक्ष के चिराग पासवान ने एजेंडा आजतक के महामंच से अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होनें कहा कि इतना बड़ा जनादेश आएगा ये नही सोचा था, हमने कल्पना की थी 171-175 तक सीटों पर जीतेंगे. जिस दिन परिणाम आता है उस दिन धड़कने बढ़ी हुई रहती है.