एक इंटरव्यू में समांथा ने बताया कि तलाक के बाद जिस तरह लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए उससे वो बिखर गई थीं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि निगेटिविटी का सामना करके फिर से खड़ी हुईं. एक्ट्रेस बोलीं- जब एक औरत तलाक से गुजरती है तो उसे बहुत शर्मिंदा किया जाता है. उसपर कलंक लगाए जाते हैं. तलाक के बाद मुझे 'सेकंड हैंड' बोला गया.