आज संभल में शारिक उर्फ साठा के घर पर कड़की कारवाई की जा रही है. यह कार्रवाई उन गंभीर आरोपों के चलते हुई है जिनके अनुसार दुबई में बैठे आरोपितों ने हिंसा की साजिश रची थी. परिवार के लोग अपने घर की संपत्ति और दिल की तकलीफ का जिक्र कर रहे हैं. वे कहते हैं कि यह कारवाई गलत है और आरोप गलत हैं.