आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. उस वक्त आमिर और रीना टीनएजर थे जब एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे. उनके घर आमने-सामने थे. खिड़की से उनका रोमांस शुरू हुआ था. हाल ही में आमिर खान ने एक बातचीत के दौारान इसपर खुलकर बात की.