तमिल एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने हाल ही में हैदराबाद में बेटी की नामकरण सेरेमनी रखी, जिसे आमिर खान ने भी अटेंड किया. कपल ने अपनी नन्ही परी का नाम मीरा रखा है. उनकी बेटी का ये नाम इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि इसे आमिर खान ने रखा है.ज्वाला गुट्टा ने इंस्टा पर नामकरण सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं.