चंडीगढ़ में मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन मेयर चुनाव में उतर सकता है. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है. ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.सूत्रों के मुताबिक दोनों पार्टियों में जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी से मेयर उम्मीदवार होगा. डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर कैंडिडेट कांग्रेस से होंगे.