मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजगढ़ गांव में एक अविश्वसनीय घटना सामने आयी है. द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के पास स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए मिट्टी खोदते समय मलबे में 500 साल पुराने सोने के सिक्के मिलने लगे. बारिश के बाद सिक्के चमकने लगे तो ग्रामीणों ने रातों-रात खुदाई शुरू कर दी. खबर फैलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, बमीठा थाना इलाके के इस गांव में खजाने की अफवाह से ग्रामीणों का मेला लग गया. सभी हाथों से मिट्टी खोदकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे. सरपंच रमेश प्रसाद बिल्ला ने बताया कि बसंत पंचमी मेले के लिए जमीन समतल कराई गई थी. एक ट्रॉली काली मिट्टी लक्ष्मी घोषी के बगल में डाली गई, जेसीबी से समतल की गई. बारिश के बाद लक्ष्मी की लड़की को सिक्के दिखे, फिर खबर फैली और ग्रामीणों ने पूछने पर झूठ बोला कि सोने की कील गिर गई है. बाद में पता चला कि किसी को 30-40 किसी को 10-15 सिक्के मिले.