यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर प्रभु श्रीराम को एक दिव्य और भव्य भेंट अर्पित की गई. पंचधातु से निर्मित 286 किलोग्राम वजनी कोदंड यानी धनुष को 22 जनवरी 2026 को मंदिर परिसर में विधिवत रूप से सौंपा गया, जिसे राम मंदिर निर्माण समिति के महासचिव चंपत राय ने स्वीकार किया.