बिहार में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ी गाछी गांव में गुरुवार की सुबह एक 13 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. मृतक रवि कुमार मोबाइल गेम खेलने का आदी था और पिछले कई दिनों से अपना खराब मोबाइल ठीक करवाने के लिए पैसे मांग रहा था. आर्थिक रूप से कमजोर दादा ने रुपये देने से इनकार किया और माता-पिता से मांगने को कहा, जिसके बाद रवि ने अपनी मां से बात की, लेकिन वहां से भी डांट फटकार मिलने पर वह नाराज हो गया.