गुजरात के अमरेली जिले को शेरों का गढ़ कहा जाता है. यहां गिर के जंगलों में खतरनाक सरीसृप और अजगर भी पाए जाते हैं. इसी अमरेली के सावरकुंडला क्षेत्र के हथसानी गांव में स्थित मानसिक रूप से बीमार लड़कियों का आश्रय स्थल मानव मंदिर मंगलवार को अचानक सुर्खियों में आ गया. आश्रय स्थल के आम के बगीचे में एक विशालकाय अजगर घुस आया.