मानव का दिमाग बहुत कल्पनाशील होता है. आसमान में बनते-बिगड़ते बादलों ने ना जाने कौन-कौन सी तस्वीर बना लेता है. कभी परछाइयों में ही कई तरह की तस्वीर खोज लेता है. कभी-कभी ये कल्पना डरा भी देती है तो कभी किसी और दुनिया में ही लेेकर चली जाती है. ऐसे ही अंतरिक्ष में गैस और धूल की बनी एक अजीब आकृति उभर कर आई. हरे रंग के बादल में अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तस्वीरें दिखीं, जैसे- मेंढक, मगरमच्छ, घोस्टबस्टर इत्यादि. लेकिन एक वैज्ञानिक ऐसे हैं जिन्होंने इन बादलों में गॉडजिला (Godzilla) को देखा है. NASA के स्पिट्जर स्पेस टेलिस्कोप में काम करने वाले एस्ट्रोनॉमर रॉबर्ट हर्ट की इस बात ने सबको चौंका दिया है. देखें ये वीडियो.