हिंदुस्तान (India) के खिलाफ साजिश रचने वाले, हिंदुस्तान को लहू लहू करने का ख्वाब देखने वाले और हिंदुस्तान पर बुरी नज़र रखने वालों के लिए सावधान होने का वक्त है, क्योंकि हिंदुस्तान के हथियारों के बेढ़े में एक ऐसा मारक हथियार शामिल हो गया है जो पलक झपकते ही दुश्मनों के मानवरहित टार्गेट को न सिर्फ ट्रैक कर लेगा, बल्कि उसे ध्वस्त भी कर देगा. भारत की शक्तिशाली और तीव्र गति से हमला करने वाली आकाश मिसाइल के नए संस्करण 'आकाश प्राइम' का सफल परीक्षण किया गया. यह मिसाइल ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से 27 सितंबर 2021 की शाम साढ़े चार बजे दागी गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.