नासा (NASA), जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) से ली गईं पहली कॉस्मिक रंगीन तस्वीरें जारी करने जा रहा है. इस तस्वीरों में आकाशगंगा, नेबुला और एक गैस ग्रह नजर आएंगे. मंगलवार यानी 12 जुलाई को यह तस्वीरें प्रसारित कर दी जाएंगी. इसके लिए अमेरिकी, यूरोपीय और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसियों ने तायारी कर ली है.
एक अंतरराष्ट्रीय कमेटी ने तय किया है कि पूरी तरह से रंगीन साइंटिफिक तस्वीरों की पहली किस्त में कैरिना नेबुला (Carina Nebula) होगा, जो 7,600 प्रकाश वर्ष दूर धूल और गैस का एक ग्रह है. इसके अलावा, दक्षिणी रिंग नेबुला शामिल होगा, जो 2,000 प्रकाश वर्ष दूर एक धुंधलाते तारे को घेरे हुए है.
कैरिना नेबुला अपने विशाल स्तंभों के लिए प्रसिद्ध है जिसमें 'मिस्टिक माउंटेन' शामिल हैं, हबल टेलिस्कोप (Hubble Space Telescope) ने एक शानदार तस्वीर में इसके तीन प्रकाश वर्ष लंबे कॉस्मिक पिनैकल को कैप्चर किया था.
इसके बाद स्टीफ़न क्विंटेट (Stephan's Quintet) है, जो 290 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एक गैलेक्सी है. अंत में, सबसे आकर्षक है SMACS 0723 गैलेक्सी क्लस्टर, जो कई गैलेक्सियों का एक समूह.
इस टेलिस्कोप ने 2014 में खोजे गए WASP-96 b नाम के गैस ग्रह की स्पेक्ट्रोस्कोपी भी की है. यह प्रकाश का एक विश्लेषण होता है जिससे डिटेल जानकारी का पता चलता है. WASP-96 b पृथ्वी से करीब 1,150 प्रकाश वर्ष दूर है, बृहस्पति के द्रव्यमान का लगभग आधा है और केवल 3.4 दिनों में अपने तारे के चारों ओर चक्कर लगाता है. नासा इसका स्पेक्ट्रोग्राफिक विश्लेषण भी पेश करेगा.
आपको बता दें कि अंतरिक्ष में भेजी गई अब तक की सबसे बड़ी और सबसे जटिल ऑब्ज़रवेट्री है. इस इन्फ्रारेड टेलीस्कोप को बनाने में करीब 900 करोड़ डॉलर की लागत आई थी. दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर फ्रेंच गुयाना से इसे क्रिसमस पर लॉन्च किया गया था. इसका वजन 6,350 किलो है.
एक महीने के बाद ही, यह उपकरण सोलर ऑर्बिट में पहुंच गया था, जो पृथ्वी से करीब 10 लाख मील की दूरी पर सूर्य का चक्कर लगा रहा था. Webb, हबल स्पेस टेलीस्कोप की तुलना में करीब 100 गुना ज्यादा संवेदनशील है. हबल इसके 30 साल पहले बना था.
aajtak.in