अंतरिक्ष में ही फंसा रह जाएगा अमेरिकी वैज्ञानिक... रूस चल सकता है ये चाल

रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन का साथ देने पर अमेरिका को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल, रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के मुखिया ने धमकी दी है कि वो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में ही छोड़ देंगे या फिर स्पेस स्टेशन को ही क्रैश करवाकर पृथ्वी पर गिरवा देंगे.

Advertisement
 International Space Station International Space Station

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • रूस ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में छोड़ने की दी धमकी
  • 'अमेरिका के लगाए गए गैरकानूनी प्रतिबंधों से 500 टन का ISS क्रैश हो पश्चिमी देशों में गिर जाएगा'

रूस ने अमेरिका को बदले की धमकी दी है. रूस ने कहा है कि वो एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में छोड़ देगा. दरअसल, नासा के मार्क वंदे हेई अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में है. दो रूसी अंतरिक्ष यात्री भी उनके साथ हैं. इन सभी को 30 मार्च को रूसी स्पेसक्राफ्ट सोयुज के जरिए वापिस आना है.

लेकिन डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के मुखिया दिमित्री रोगोजिन ने धमकी दी है कि वो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को स्पेस में ही छोड़ देंगे या फिर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को ही क्रैश करवाकर पृथ्वी पर गिरवा देंगे. वो ऐसा अमेरिका से बदला लेने के लिए कर सकते हैं. क्योंकि रूसी हमले के खिलाफ यूएएस यूक्रेन का साथ दे रहा है.

Advertisement

मामले को लेकर डेली मेल से बातचीत में मार्क वंदे हेई की मां ने कहा कि ये भयानक धमकी है. जब पहली बार इसके बारे में मुझे पता चला तो मैं बहुत रोई. ये बहुत परेशान करने वाला है. हमलोग बस प्रार्थना कर रहे हैं.

बता दें कि मार्क 355 दिनों की परिक्रमा के बाद लौटेंगे. इससे पहले किसी भी पश्चिमी अंतरिक्ष यात्री ने स्पेस में इतना समय नहीं बिताया था. लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी रोगोजिन ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर हड़कंप मचा दिया. उन्होंने धमकी दी कि मार्क वंदे हेई को वो अंतरिक्ष में छोड़ देंगे और ISS (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से रूसी हिस्से को निकाल लेंगे. जिससे वो नीचे पृथ्वी पर गिर जाएगा.

इसे जो बाइडेन द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का जवाब माना जा रहा है. जिससे रूस के एयरोस्पेस इंडस्ट्री और उसके स्पेस प्रोग्राम को नुकसान होगा.

Advertisement

रोगोजिन ने कहा- क्या आप ISS में हमारे सहयोग को खत्म करना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो ISS को अनियंत्रित हो कर यूएएस या फिर यूरोप में गिरने से कौन बचाएगा?

रोगोजिन ने हाल ही में कहा है कि अमेरिका के लगाए गए गैरकानूनी प्रतिबंधों से 500 टन का ISS क्रैश हो कर पश्चिमी देशों में गिर जाएगा.

वहीं इस मामले पर मार्क वंदे हेई की मां ने कहा- ये शर्म की बात है कि मामले का इस तरह से राजनीतिकरण हो रहा है. टेक्सास में रह रही उनकी पत्नी चिंतित हैं. ये उनके लिए काफी कठिन समय है.

पुरानी बातों को याद करते हुए वो बताती हैं कि पहली बार वो अपने पति टॉम के साथ साल 2017 में कजाखस्तान आईं थी. तब उनका बेटा पहली बार 6 महीने के लिए स्पेस में ड्यूटी करने ISS गया था. वो कहती हैं कि तब अलग-अलग देशों के लोग एक साथ काम कर रहे थें. वो नजारा अद्भुत था. उन सभी वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मार्क के रिश्ते बहुत अच्छे थे.

मार्क के पिता कहते हैं कि ये सिर्फ एक शख्स की धमकी है. हालांकि वो रूसी स्पेस एजेंसी के हेड हैं. स्पेस एजेंसी के बाकी लोग बहुत कॉपरेटिव लगते हैं. हमारा बेटा इतनी आसानी से डरनेवाला नहीं है.

Advertisement

वहीं एलन मस्क ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को बचाने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि अगर रूसी लोग मार्क को स्पेस में छोड़ देते हैं तो वो अपना SpaceX रॉकेट भेजकर उन्हें बचाएंगे. दूसरी तरफ नासा को विश्वास है कि मार्क तय कार्यक्रम के मुताबिक वापिस लौटेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement