झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहातू के पास एक जगह है चोकाहातू. चोकाहातू को स्थानीय भाषा में “शोक की भूमि” कहते हैं. यहीं पर भारत की सबसे बड़ी मेगालिथिक साइट मिलने का दावा किया जा रहा है. मेगालिथिक साइट (Megalithic Site) और स्ट्रक्चर को आसान शब्दों में हम हजारों साल पुराना कब्रिस्तान या मकबरा कह सकते हैं. यह इलाका करीब सात एकड़ में फैला हुआ है. जियोलॉजिस्ट डॉ. नीतीश प्रियदर्शी के अनुसार यह स्थल 2500 साल पुराना है.
डॉ. नीतीश प्रियदर्शी बताते हैं कि जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि यहां पुराने जमाने में शवों को दफनाने की परंपरा रही होगी. इसका सबूत यहां एक बड़े भूभाग में पाए जाने वाले मेगालिथिक स्ट्रक्चर हैं. जब इस जगह के बारे में जानकारियां जुटाना शुरू कीं तो पता चला कि ये जगह मुंडाओं का प्राचीन ससनदिरी (megaliths) है. चोकाहातू का यह स्थल लगभग 2500 साल पुराना मुंडाओं का हड़गड़ी (शवों को दफनाने की प्रक्रिया) स्थल है. ऐसा कहा जाता है कि मुंडा हजारों साल से यहां अपने पूर्वजों को गाड़ते आ रहे हैं. मेगालिथ को ही मुंडारी भाषा में ससनदिरी कहते हैं.
1873 में कर्नल इ.टी डॉल्टन ने इस मेगालिथिक साइट पर लिखा था लेख
नीतीश प्रियदर्शी बताते हैं कि कर्नल ई.टी. डाल्टन ने 1873 में इस मेगालिथिक साइट पर एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल में एक लेख लिखा था. अपने लिखे इस लेख में चोकाहातू मेगालिथिक साइट का क्षेत्रफल उन्होंने करीब सात एकड़ बताया था. इसमें 7300 पत्थर गड़े हुए बताए गए. झारखंड में इतने विस्तृत क्षेत्र में मेगालिथिक साइट कहीं नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष का आश्चर्य... James Webb Telescope ने ली तारे की अब तक की सबसे साफ तस्वीर
यहां ग्रेनाइट और डोलमेन पत्थरों से बने हैं मेगालिथ्स
ये भी माना गया है कि भारत के सबसे बड़े ससनदिरी यानी मेगालिथ में से ये भी एक है. वैसे रांची के पिस्का मोड़ में भी बहुत बड़ा मेगालिथ क्षेत्र है. चोकाहातू में जो पत्थर रखे गए हैं, वो अधिकांश ग्रेनाइट नीस /schist और ग्रेनाइट के हैं. यहां पर सभी मृतक स्मारक पत्थर (Dolmen) हैं. ये चौकोर और टेबलनुमा हैं. यहां आज भी मुंडा लोग मृतकों को दफनाते हैं या फिर मृतकों के ‘हड़गड़ी’ की रस्म संपन्न करते हैं.
वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करने की उठती रही है मांग
शोध के अनुसार यह मुंडा जाति के सांडिल गोत्र का हड़गड़ी स्थल है. यह ‘ससनदिरी’ कम से कम तीन हजार सालों से मुंडा आदिवासी समाज की जीवित परंपरा का अंग है. चोकाहातू के मेगालिथ साइट को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित करने की मांग भले ही रिसर्चर उठा रहे हों, पर स्थानीय लोग इसके महत्व से अनजान हैं.
यह भी पढ़ें: एक साथ पीहर आईं एक हजार बेटियां, छोटे से कस्बे में हुआ अनूठा आयोजन
क्या होती है मेगालिथिक साइट
मेगालिथिक को एक तरह से पाषाण काल के लोगों का मकबरा कहा जा सकता है. मेगालिथिक बड़े-बड़े पत्थरों से बनाए गए स्ट्रक्चर होते हैं. यूरोप में कई जगह काफी विशालकाय मेगालिथिक भी है. यह स्ट्रक्चर आजतक वैज्ञानिकों और आर्कियोलॉजिस्ट के लिए एक रहस्य हैं. क्योंकि बड़े-बड़े पत्थरों को एक दूसरे पर रखकर जिस तरह से इसे बनाया गया है. आज से हजारों साल पहले ऐसा करना कैसे संभव हुआ होगा. क्या इसे मनुष्यों ने बनाया है या फिर यह प्राकृतिक हैं. इन सब बिंदुओं पर आज भी रिसर्च जारी है.
सिद्धार्थ भदौरिया