Video: हाथ में फूल, उतरते ही धरती चूम ली... अंतरिक्ष से लौटीं कैटी पेरी का अलग अंदाज

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष से लौटकर वापस धरती पर लैंड हुए स्पेसक्राफ्ट का हैच खोलते हैं. हैच खुलने के बाद सबसे पहले जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज बाहर निकलती हैं. जेफ बांहें फैलाकर उनका स्वागत करते हैं और सांचेज को खुशी से गले लगाते हैं.

Advertisement
अंतरिक्ष से वापस लौटकर खुशी का इजहार करतीं कैटी पेरी अंतरिक्ष से वापस लौटकर खुशी का इजहार करतीं कैटी पेरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

पॉप सिंगर कैटी पेरी ने अमेरिकी कारोबारी जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट के जरिए सोमवार को कुछ मिनटों की अंतरिक्ष यात्रा की. इस सब-ऑर्बिटल अंतरिक्ष यात्रा की खास बात ये थी कि 60 साल बाद पहली बार ऑल-फीमेल क्रू ने अंतरिक्ष की यात्रा की. 11 मिनट की यात्रा के बाद स्पेसक्राफ्ट के वापस धरती की सतह पर उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष से लौटकर वापस धरती पर लैंड हुए स्पेसक्राफ्ट का हैच खोलते हैं. हैच खुलने के बाद सबसे पहले जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज बाहर निकलती हैं. जेफ बांहें फैलाकर उनका स्वागत करते हैं और सांचेज को खुशी से गले लगाते हैं. इसके बाद कैटी पेरी कैप्सूल से बाहर निकलती हैं. वह हवा में हाथकर सफेद रंग का डेजी का फूल दिखाती हैं. यह फूल सांकेतिक था. दरअसल उनकी बेटी का नाम भी डेजी है. कैटी के बार एक-एक कर बाकी की महिलाएं भी बाहर आती हैं. 

कार्मन लाइन तक का था सफर

स्पेस की इस यात्रा के दौरान इन महिलाओं ने कार्मन लाइन को पार किया. यह दरअसल पृथ्वी और अंतरिक्ष के बीच की एक काल्पनिक लाइन है. इस रेखा को पृथ्वी का अंत और अंतरिक्ष का आरंभ मान जाता है. इस लाइन का निर्धारण फेडरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनेल ने किया था. 

Advertisement

ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, अंतरिक्ष के सफर पर जा चुका ब्लू ओरिजन का यह ऑल वीमेन क्रू मिशन 11वीं मैन्ड स्पेसफ्लाइट थी. 1963 के बाद पहली बार महिलाओं का मिशन स्पेस पर गया था.  ब्लू ओरिजिन के इस मिशन टूर में पॉप गायिका कैटी पेरी, पत्रकार गेल किंग, नागरिक अधिकार वकील अमांडा इंगुएन, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बॉवे और फिल्म निर्माता कैरियन फ्लिन के अलावा लॉरेन सांचेज थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement