केले का ज्योतिष से क्या है कनेक्शन? जानें इसके चमत्कारिक प्रयोग

क्या आप जानते हैं केले की मिठास मंगल से और रंग बृहस्पति से सम्बन्ध रखता है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

केला एक अदभुत फल है. यह औषधीय फल है जो कच्चा भी खा सकते हैं और पका हुआ भी. पका हुआ केला बृहस्पति ग्रह से सम्बन्ध रखता है और कच्चा केला बुध से. केले की मिठास मंगल से और रंग बृहस्पति से सम्बन्ध रखता है. केला जितना घुलता जाएगा उतना ही मंगल के नजदीक होता जाएगा.

क्या है केले का चमत्कारी प्रयोग?

Advertisement

- अगर मानसिक तनाव या अवसाद रहता हो तो नियमित रूप से नाश्ते में दो केले खायें .

- अगर बृहस्पति के कारण संतान नहीं हो पा रही हो तो बृहस्पतिवार को केले का दान करें.

- अगर बुध को मजबूत करना हो और बुद्धि बढ़ानी हो तो हरे केले की सब्जी खाएं

- अगर मोटा तगड़ा बनना हो तो केला खाकर गुनगुना दूध पीयें

- अगर बृहस्पति के कारण पेट कमजोर रहता हो तो उस तरह का केला खाएं जो लगभग गल चुका हो.

क्या है केले के पौधे का महत्व?

- शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को अत्यंत शुभ माना गया है

- इसका सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है

- शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा पायी जाती है

Advertisement

- देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान है

- केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है

केले का पौधा लगाने का क्या है लाभ?

- केले का पौधा घर में लगाने से बृहस्पति सम्बन्धी तमाम समस्याएँ दूर होती हैं

- घर में संतान पक्ष हमेशा सुखी रहता है

- दाम्पत्य जीवन की कठिनाइयां नहीं आती हैं

- भयंकर रोगों से रक्षा होती है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement