क्या है राहु-केतु का महापरिवर्तन? जानिए कैसे दूर करें इसके दुष्प्रभाव

साल 2020 बहुत सारे परिवर्तनों का साल है. इस साल ऐसे-ऐसे ग्रहों को परिवर्तन हो रहा है, जिनका गहरा असर हमारे जीवन पर पड़ सकता है. 23 सितंबर को दो-दो ग्रहों का महापरिवर्तन होने जा रहा है और ये परिवर्तन करीब 18 महीने तक जीवन पर असर डालने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
राहु केतु के राशि परिवर्तन का असर राहु केतु के राशि परिवर्तन का असर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • राहु-केतु बदल रहे हैं अपनी राशि
  • इस परिवर्तन का हर क्षेत्र पर असर
  • जानें दुष्प्रभाव दूर करने के उपाय

आकाश में ग्रहों की चाल लगातार नई-नई स्थितियां बनाती हैं. कभी ये बहुत शुभ होती हैं और कभी विकराल रूप ले लेती हैं. राहु- केतु अभी तक मिथुन और धनु राशि में हैं और 23 सितम्बर को राशि परिवर्तन कर रहे हैं. राहु वृष राशि में और केतु वृश्चिक राशि में चले जायेंगे. राहु का राशि परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र पर असर डालेगा.

Advertisement

राहु-केतु के राशि परिवर्तन का असर

राहु और केतु एक दूसरे से समसप्तक रहते हैं और एक साथ राशि परिवर्तन करते हैं. राहु वृष राशि में और केतु वृश्चिक राशि में 18 महीनों तक रहेंगे. इनका असर अलग-अलग राशियों पर अगले 18 महीनों तक बना रहेगा. राहु या शनि जब भी वृष राशि को प्रभावित करते हैं तो भारत में बहुत सारे राजनैतिक और सामाजिक बदलाव होते हैं. कुछ बातों को ध्यान में रखकर इस राशि परिवर्तन के दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

राहु केतु की समस्याओं को दूर करने के उपाय

राहु-केतु सबसे ज्यादा मन को प्रभावित करते हैं ऐसे में सबसे पहले अपनी जीवनचर्या को दुरुस्त और पवित्र बनाएं. नित्य प्रातः तुलसी के पत्ते जरूर ग्रहण करें. चन्दन के तिलक और सुगंध का प्रयोग करें. मांस- मदिरा और फास्ट फूड खाना बंद कर दें. जहां तक संभव हो नियमित मंत्र जप करें. अपने इष्ट का ध्यान कर सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करें. अपना रहन-सहन, आचार विचार शुद्ध और पवित्र बनाएं. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement