Taurus/Vrash, Aaj Ka Rashifal- वृष राशि के जातक आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. भावनाओं पर नियंत्रण बढ़ाएं. आत्म अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. रिश्तों के प्रति सजग रहेंगे. दूर देश के कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण मामलों में धैर्य से काम लेंगे. खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. उधार लेकर कार्य न करें. वाणी व्यवहार पर अंकुश रखें. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं.
धनलाभ- आर्थिक मामले प्रभावित रह सकते हैं. नियम अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. तैयारी पर जोर दें. बजट से चलें. कार्यों में निरंतरता और गतिशीलता बढ़ाएं.
प्रेम मैत्री- निजी मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं. अतिउत्साह से बचें. भावावेश में बात न रखें. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. प्रियजनों से सामंजस्य रखें. सहजता रखें.
स्वास्थ्य मनोबल- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. खानपान में सजगता बढ़ाएं. दिनचर्चा में नियमितता पर जोर देंगे. दैहिक दोष उभर सकते हैं. सात्विकता बनाए रखें. विचारों में स्पष्टता रखें.
शुभ अंक: 6 और 7
शुभ रंग: ग्रे कलर
आज का उपाय: शनिदेव का स्मरण रखें. समता और न्याय पर जोर दें. सेवा का भाव रखें. काली वस्तुओं का दान करें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें
अरुणेश कुमार शर्मा