Tarot Tips Today 06 September 2020: तुला राशि के लोगों के लिए भाग्य वृद्धि का संकेत है. दोस्तों से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम बढ़ेगा. बड़े भाई से आर्थिक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. तुला राशि के लोग आज के दिन तांबा या गेहूं का दान करें. टैरो टिप्स में राशि के अनुसार कार्ड्स के जरिए जानिए आज के दिन को खास बनाने के अचूक उपाय.
> Tarot Tips For Aries Horoscope
मेष राशि (Nine of Pentacles)- नई योजनाएं बनेंगी जो घर तथा व्यवसाय दोनों के लिए उचित साबित होंगी. कार्यक्षेत्र में सुधार संबंधी निर्माण के लिए अधिक खर्च हो जाएगा. परंतु आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे. इसलिए आर्थिक संबंधी दिक्कत नहीं आएगी.
उपाय: ताम्बे का दान करें.
> Tarot Tips For Taurus Horoscope
वृषभ राशि (Queen of cups)- भोजन में लापरवाही के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यात्रा में बाधा आ सकती है. मानसिक परेशानी बढ़ने के कारण बेचैनी का अनुभव हो सकता है. व्यापार में आर्थिक बढ़ोतरी होगी.
उपाय: एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं.
> Tarot Tips For Gemini Horoscope
मिथुन राशि (Ace of swords)- घर में मौज-मस्ती के साथ आनंद का वातावरण रहेगा. सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा रहेगी. परिवार के लोगों के साथ घूमने जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी.
उपाय: शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें.
> Tarot Tips For Cancer Horoscope
कर्क राशि ( Nine of cups)- परिवार में सुख-शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. कार्यस्थल पर लाभ होगा. ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. व्यापार में धन लाभ का योग है.
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं.
> Tarot Tips For Leo Horoscope
सिंह राशि (Reverse of Emperor)- संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. चाहने वालों के साथ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. व्यापार में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय: गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें.
> Tarot Tips For Virgo Horoscope
कन्या राशि (Page of Pentacles)- आज दैनिक जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. मानसिक रूप से बेचैन हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. अनावश्यक धन खर्च होगा.
उपाय: सुख-शांति के लिए हरिवंशपुराण का पाठ करें.
> Tarot Tips For Libra Horoscope
तुला राशि (Reverses of Death)- भाग्य वृद्धि का संकेत है. दोस्तों से अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम बढ़ेगा. बड़े भाई से आर्थिक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
उपाय: तांबा या गेहूं का दान करें.
> Tarot Tips For Scorpio Horoscope
वृश्चिक राशि (The Chariot)- नकारात्मक प्रवृति के कारण मन व्यथित रहेगा. अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. परिवार के किसी सदस्य की सेहत अचानक बिगड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होगी.
उपाय: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और काले तिल दान करें.
> Tarot Tips For Sagittarius Horoscope
धनु राशि (Reverse of Magician)- परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है. अपनों के साथ मिलकर मन खुश रहेगा. सामाजिक कार्यों में यश मिलेगा. पैतृक संपत्ति से नुकसान की संभावना है.
उपाय: सूर्य को अर्घ्य दें.
> Tarot Tips For capricorn Horoscope
मकर राशि (The Moon)- धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. पूजा-पाठ में धन व्यय होगा. सगे-संबंधियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. सेहत का खास ख्याल रखना होगा. परिश्रम के बाद सफलता न मिलने से मन में नकारात्मक भाव उत्पन्न होगा.
उपाय: आदित्य हदय स्त्रोत का पाठ करें.
> Tarot Tips For Aquarius Horoscope
कुंभ राशि (Queen of Pentacles)- नौकरी या व्यापार में अतिरिक्त आर्थिक आय की संभावना है. पारिवारिक लोगों के प्यार मिलेगा. यात्रा-देशाटन का अवसर मिलेगा. तन और मन से स्वस्थ रहने वाले हैं. दोस्तों से आर्थिक लाभ हो सकता है.
उपाय: रामायण के बाल्यकांड का पाठ करें.
> Tarot Tips For Pisces Horoscope
मीन राशि (Two of wands)- व्यापार में बकाया राशि का भुगतान होगा. पिता और माता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. किसी सरकारी योजना से लाभ होगा. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.
उपाय: राम दरबार की विधिवत तरीके से पूजा करें.
भावना शर्मा