Tarot Rashifal 27 June 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को नहीं मिलेगा पैसा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 27 June 2025 Kumbh(Aquarius): जीवनसाथी के परिजनों की बढ़ती दखलंदाजी आप दोनों के रिश्ते को बिगड़ती जा रही हैं. ना चाहते हुए भी दोनों अपने अहम में अटके हुए हैं. कोई भी आगे बढ़कर समझौता नहीं करना चाह रहा.

Advertisement
कुंभ राशिफल कुंभ राशिफल

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

कुंभ (Aquarius):-
Cards:- The Moon

मन में चल रही व्याकुलता और अशांति को दूर करने के लिए समाज से जुड़े कार्यों में सहयोग कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी बड़े अधिकारी से मतभेद के चलते कुछ सहयोगी आपसे दूरी बना सकते हैं. जिस कारण कोई भी आपकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा हैं. आपके ऊपर कुछ आरोप लग सकते हैं. जिससे परेशानी महसूस करेंगे. किसी उच्च अधिकारी से बात करके समझौते का प्रयास कर सकते हैं. जिससे सभी स्थितियां बेहतर हो सकेंगी. जीवनसाथी के परिजनों की बढ़ती दखलंदाजी आप दोनों के रिश्ते को बिगड़ती जा रही हैं. ना चाहते हुए भी दोनों अपने अहम में अटके हुए हैं. कोई भी आगे बढ़कर समझौता नहीं करना चाह रहा. संतान की उच्च शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते है. अपनी वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखें. किसी बड़े बुजुर्ग से अगर कोई विवाद हो रहा हैं. तो सामने बढ़कर माफ़ी मांग लें. और कोशिश करें, कि रिश्ते में मधुरता बनी रहें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: किसी कीड़े के काटने से बना घाव काफी दर्द दे रहा हैं. घरेलू उपाय की जगह किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाना बेहतर होगा. 

आर्थिक स्थिति: किसी और के विश्वास पर किसी को उधार न दें. पैसा लेते और वापस देते समय लोगों की सोच काफी बदल जाती हैं. 

रिश्ते: मित्र की बहन के साथ विवाह की इच्छा परिजनों के सामने रख सकते हैं. अब प्रतीक्षा दोनों परिवारों के जवाब की हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement